कानपुर नगर। जिला अधिकारी को व्हाट्सएप के जरिये सूचना दी गयी की यदि संभव हो तो 10लाख रुपए पार्षद कोटे में हैं उस पैसे से गरीब परिवारों को राशन या खाने के व्यवस्था कर दी जाए। मुझे बहुत बड़ा उपकार होगा तथा मेरे वार्ड में लगभग 300 परिवार 800 प्रति व्यक्ति गरीब परिवार निवास कर रहे हैं जिनके पास खाने के लिए राशन ना भोजन की व्यवस्था नहीं है कई बार केडीए के सचिव सत्य प्रकाश से एवं अधिशासी अभियंता मुकेश अग्रवाल जी से बात हुई उन्होंने कहा नौबस्ता थानाअध्यक्ष खाने की व्यवस्था करेंगे किंतु थाना अध्यक्ष और चौकी इंचार्ज से बात करने पर उन्होंने मना कर दिया, मैं गरीब पार्षद हूं किसी तरह से 400 लोगों को ही भोजन व्यवस्था प्रतिदिन कर रही हूं 800 वार्ड के गरीब लोगों के नाम और मोबाइल नंबर एवं पता मेरे पास उपस्थित है, जिनकी जांच कर ली जाए अगर आवश्यक है तो राशन या खाने की व्यवस्था कर दी जाए गरीब परिवारों पर बहुत बड़ा उपकार होगा पार्षद मधु मिश्रा के द्वारा घर घर सैनिटाइजर का छिड़काव करा दिया गया, वार्ड में 90 परसेन्ट छिड़काव हो गया है 10 परसेन्ट बचा है आगामी दो दिनों में पूर्णतया वार्ड में सैनिटाइजर का काम हो जाएगा। पार्षद मधु मिश्रा स्वयं घर घर सैनिटाइजर छिड़काव का काम अपने चेहरे पर करवा रही हैं।
पार्षद कोटे से गरीब परिवारों को दिलवाया जाये राशन : मध मिश्रा