अरविन्द जोशी के आवास पर उन्हीं नहटौर। भारतीय जनता पार्टी नहटौर इकाई की ओर से जिला कार्यकारिणी में पुनः जिला महामंत्री बनने पर मुकेन्द्र त्यागी का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला महामंत्री मुकेन्द्र त्यागी ने सभी से विधानसभा की चुनाव की तैयारियों में जुटने तथा नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जन-जन को बताने का आहवान किया। शुक्रवार की दोपहर को मोहल्ला जोशियान स्थित बीजेपी नगर महामंत्री अरविन्द जोशी के आवास पर उन्हीं के संचालन में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भाजपाइयों ने जिला महामंत्री मुकेन्द्र त्यागी को पगड़ी पहनाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत उम्मीदवार हरि सिंह ढिल्लो को जिताने किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष सिद्धान्त जैन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में वीरेंद्र सैनी, कपिल शर्मा, महावीर सैनी, हेमवीर त्यागी नवलु, संजीव त्यागी, अंशित जैन, आदेश चंद्रा, हरेंद्र त्यागी लवली, अंकुश अग्रवाल, कृष्णा वर्मा, अरविंद जोशी, सावन बाल्मीकि, सुनील सैनी, धनंजय चैधरी, मनोज चिकारा आदि भाजपाई उपस्थित रहे। इस अवसर पर महामंत्री मुकेन्द्र त्यागी ने कार्यकर्ताओं से फिलहाल पार्टी के एमएलसी उम्मीदवार हरि सिंह ढिल्लो को जिताने के लिए जुट जाने और आगामी ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत व विधानसभा चुनाव की तैयारी करने पर जोर दिया।
भाजपाईयो ने मुकेनद्र का जारदार स्वागत किया